-1.5 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

India vs New Zealand, ICC World Cup 2023 सेमीफाइनल में टॉस कैसे ‘निर्णायक’ बन सकता है?

Must read

क्रिकेट की दुनिया में किसी भी टीम का उद्देश्य होता है विश्वकप जीतना और इस बार 2023 में भारत में हो रहे विश्वकप 2023 की बात करे तो 4 Team सेमीफइनल राउंड में प्रवेश कर चुकी है जिनमे भारत, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल है| भारत अपने चिर प्रतिद्वंदी New Zealand से भिड़ेगा और साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रलिया से आमना सामना करेगी| बात करें भारत बनाम new zealand मैच की तो ऐसा मैच कमज़ोर दिल वालो नहीं को देखना चाहिए क्युकी new zealand वही टीम है जिसने 2019 विश्व कप सेमीफाइनल मैच में MS धोनी को मार्टिन गुप्टिल के अद्भुत थ्रो ने आउट कर दिया था उस दिन सायद की कोई भारतीय क्रिकेट प्रेमी रहा होगा इसकी सांसे न थम गयी हो|

भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल वानखेड़े स्टेडियम

भारत बनाम न्यूजीलैंड, आईसीसी विश्व कप 2023 का रोमांचक सेमीफाइनल वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में 15 नवंबर – वानखेड़े वही स्टेडियम है जहां भारत ने 2011 में वर्डकप जीता था

सारे क्रिकेट प्रेमी And क्रिकेट पंडित यह जानते है की एक चीज जो विश्व कप 2023 के पहले फाइनलिस्ट को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, वह है टॉस जो टॉस जीता उसके मैच जितने के चांस काफी बढ़ जाते है । वानखेड़े की पिच की पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है अगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नूज़ीलैण्ड के खिलाफ टॉस जीतने में सफल होते हैं, तो स्वाभाविक रूप से वह पहले बल्लेबाजी चुनेगे , और अगर 15 Over रोहित शर्मा पिच पर टिक गए तो टीम इंडिया अच्छे स्कोर तक पहुंच सकती है

India vs New Zealand, ICC World Cup 2023 semi-finals Pitch Report

बात करें Wanakhede pitch report की तो आखिरी 5 वनडे मैच यहीं हुए. इनमें से तीन मैच पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. इसलिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दोनों मैच जीते हैं। इसके अलावा पहली पारी का औसत स्कोर 3 23 रन है. तो दूसरी पारी का औसत स्कोर 188 रन था। जबकि इस मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 के चार मैच खेले जा चुके हैं. जिनमें से तीन मैच पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि एक मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है.

तो आप इन आंकड़ों से साफ देख सकते हैं कि हाल ही में बानखेड़े स्टेडियम की पिच पर पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा हुआ है, यही कारण है कि पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादातर मैच जीते हैं। वानखेड़े स्टेडियम में लाल मिट्टी की पिच का उपयोग किया जाता है और इस पिच में बहुत अच्छी गति और उछाल है। इसलिए इस गति और उछाल पर भरोसा करके बल्लेबाज अपने शॉर्ट्स को बड़ी आसानी से खेलने में सक्षम होते हैं। आईसीसी विश्व कप 2023 में वानखेड़े की पिच पर पहले बल्लेबाजी करते समय औसत स्कोर 357 है, जबकि लक्ष्य का पीछा करते समय यह काफी कम 188 है.

Why toss wining is an advantage at Wankhede Stadium, Mumbai?

लेकिन जैसे ही दूसरी पारी आती है तो इस पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. उनकी गेंद हवा में भी काफी स्विंग होती है क्योंकि पिच से पार्श्व गति और उछाल भी मिलता है और इस वजह से इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल साबित होता है। इसलिए यदि इस मैदान पर पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का स्कोर 350 या उससे ऊपर है, तो स्कोर बोर्ड, दबाव और पिच की स्थिति के कारण उस स्कोर का पीछा करना मुश्किल हो जाता है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article