- Advertisement -spot_img
Homeस्पोर्ट्सचहल के ONE Day में सिलेक्शन को लेकर भड़के हरभजन सिंह बोले...

चहल के ONE Day में सिलेक्शन को लेकर भड़के हरभजन सिंह बोले केवल लॉलीपॉप थमा दिया गया

- Advertisement -spot_img

दिल्ली में कुछ ही दिन पहले चयन समिति की बैठक हुई थी जहां साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था। जिसमें टेस्ट टीम अलग थी वनडे टीम अलग थी और T20 की टीम अलग थी अलग अलग कप्तानों के साथ और वनडे टीम में यजवेंद्र चहल की वापसी हुई है और इस वापसी को लेकर हरभजन सिंह ने काफी ज्यादा सवाल पूछे हैं और क्या कुछ कहा है? क्यों भड़के नजर आए बीसीसीआई से और चयन समिति सदस्यो से चहल की वापसी को लेकर क्या कुछ कहा है हरभजन सिंह ने?

काफी समय बाद अब चहल पर भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं साउथ अफ्रीका दौरे के लिए T20 टीम में चहल का टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ लेकिन वनडे में सिलेक्शन हो गया है पहले बात कर लेते है अपने यूट्यूब वीडियो में चहल को लेकर हरभजन सिंह क्या कुछ कहा है लेकिन सबसे पहले बात कर लेते हैं चहल के काफी अरसे के बाद जो अब ODI Team का हिस्सा है और आपको बताएंगे कि क्या आँकड़े हम देखते हैं चहल के तो 2023 ODI की अगर बात की जाए तो चहल ने 2023 में सिर्फ 2 ODI खेले है जिसमें उन्होंने 17.2 ओवर में 101 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे|

अगर वहीं अगर T20 की बात की जाए तो 2023 में उन्होंने 9 मैच खेले थे. जी हां, यहां पर चहल T20 में 9 मैचों के लिए 2023 में 29 ओवर में उन्होंने 253 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए

अब हरभजन सिंह, अपने यूट्यूब वीडियो में बताया गया है कि किस तरह से बीसीसीआई ने यजवेंद्र चहल को एक लॉलीपॉप दिया है।

क्या कहा है हरभजन ने कहा है कि T20 फॉर्मेट में चहल का सलेक्शन नहीं किया गया है आपने उसे 1 टीम में रखा है लेकिन T20 में उसे लॉलीपॉप थमा दिया है। हरभजन सिंह ने कहा आप उसे उस टीम में सेलेक्ट नहीं कर रहे जिस प्रारूप में कोई अच्छा खेल रह हो जबकि उस टीम में सिलेक्शन मिल गया जिसमे उतने अच्छे चहल के आंकड़े नहीं है सिंह ने कहा कि यह मेरी समझ से परे है कि जिस प्रारूप में आप नहीं अच्छा कर रहे हैं, आप उसमें शामिल हैं लेकिन दूसरे प्रारूप में जिसमे अच्छा नहीं कर रहे शामिल होंगे। ये तो ऐसा है जैसे आपने एक बच्चे को लॉलीपॉप थमा दिया है

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here