-1.5 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

बॉक्स ऑफिस क्लैश: शाहरुख खान की ‘डनकी’ ने प्रभास की ‘सालार’ पर बनाई बढ़त, 152000 एडवांस टिकट बेचे

Must read

साल 2023 का दिसंबर महीना चल रहा है और यह इस साल का आखिरी महीना है और इस महीने में बॉलीवुड और साउथ की दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होने वाली हैं। जिसे लेकर फैंस काफी क्रेजी हैं दोस्तों बात हो रही है एक तरफ हैं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म है डंकी जो 21 December 2023 को सिनेमा घरो में रिलीज़ हो है जिसके चलते फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है क्योंकि इस वक्त जिस तरह से डंक की फिल्म एडवांस बुकिंग कर रही है साल 2023 में इस फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं|

Dunki First Day Advance Booking Repor

लेकिन दोस्तों, उसके ठीक एक दिन बाद यानी 22 दिसंबर को बाहुबली सुपर स्टार् प्रभास की फिल्म सालार रिलीज़ होने वाली है प्रभास एक बड़े सुपरस्टार हैं और फिल्म ‘सलहार’ एक बड़े डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही है, जिसका फैंस काफी इंतजार कर रहे थे। वे सालों से इंतजार कर रहे हैं|

डंकी की एडवांस बुकिंग कितनी हो गयी है

फिलहाल फिल्म की एडवांस बुकिंग चल रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भारत में कल रात दस बजे से शुरू हो गई थी और फिल्म की एडवांस बुकिंग को लगभग चौबीस घंटे बीत चुके हैं|

दोस्तों सबसे पहले हम बात करेंगे शारुख खान की फिल्म डंकी की एडवांस बुकिंग के बारे में। लेकिन उससे पहले आपको बता दूं कि यह एक कॉमेडी और ड्रामा फिल्म है। साल 2023 में मैंने शाहरुख खान को ‘पठान, जवान’ में भी एक्शन करते देखा था, लेकिन अब कॉमेडी की बारी है, तो यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन Rajkumar Hirani ने किया है फिल्म का बजट इतना ज्यादा नहीं है, बताया जा रहा है कि इसका बजट करीब 150 करोड़ रुपये है, हालांकि ये आधिकारिक बजट नहीं है, यहां-वहां कम भी हो सकता है, ज्यादा भी हो सकता है|

Dunki vs Salaar advance booking collection

अब बात करते है की डंकी की अभी तक कितनी एडवांस बुकिंग हो चुकी है हालाँकि, फिल्म को शाहरुख खान की डंकी को Salaar: Cease Fire – Part 1 से कड़ी टककर मिल रही है जो २२ दिसंबर को रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान अभिनीत फिल्म अग्रिम बुकिंगके मामले में सालार से आगे निकलते हुए 4.71 Cr करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग के साथ सालार को पीछे छोड़ दिया है, दोनों फिल्मों ने 15 दिसंबर को अपनी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी। जवान और पठान के साथ शाहरुख खान की हालिया सफलताओं ने डंकी को बढ़त दिला दी है|

Salaar advance booking collection

वही अगर Salaar: Cease Fire – Part 1 Advance Booking report की बात की जाये तो फिल्म ने 3.86 Cr की एडवांस बुकिंग कर ली है हलाकि मेकर्स की और से सालार का ट्रेलर सायद आज रिलीज़ किया जा सकता है सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे कयास लगाए जा रहे की इसमें यश को दिखाया जा सकता है अब देखते है की फिल्म रिलीज़ के इतने रिलीज़ से पहले ट्रेलर में क्या धमाका देखने को मिलता है|

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article