- Advertisement -spot_img
HomeएंटरटेनमेंटSam Bahadur Review: टिकट बुक करने से पहले यहां पड़े रिव्यू नहीं...

Sam Bahadur Review: टिकट बुक करने से पहले यहां पड़े रिव्यू नहीं पड़ सकता है पछताना

- Advertisement -spot_img

Sam Bahadur फिल्म के रिव्यु के बारे में बात करते हैं. Sam Bahadur अगर इस फिल्म के Short review की बात करूं तो यह बोल सकते हैं की सैम बहादुर एक परफेक्ट बायोपिक फिल्म है और इस बार Bollywood ने सच में इस character के साथ न्याय किया है वरना कई बार देखने को मिलता है की जब भी Bollywood कोई बायोपिक बनाता है तो ज़्यादा से ज़्यादा लव वाला एंगल ही फिल्म में दिखाया जाता है इस फिल्म पर लग रहा है कि बहुत ज़्यादा स्टडी किया इन लोगों ने टॉपिक पर भी , और उस व्यक्ति पर भी जिसपे फिल्म बन रही है

Sam Bahadur Review: सैम बहादुर फिल्म की स्टोरी क्या है?

“सैम बहादुर” फिल्म की कहानी एक प्रसिद्ध भारतीय सैन्य अधिकारी सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। सैम बहादुर मानेकशॉ का जन्म 3 अप्रैल, 1914 को अमृतसर, पंजाब, ब्रिटिश भारत में हुआ था। वह 1932 में ब्रिटिश भारतीय सेना में शामिल हुए और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान विशिष्ट सेवा की। युद्ध के बाद, उन्होंने भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मानेकशॉ ने भारतीय सेना को युद्ध में जीत दिलाई, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ। कहानी थोड़ी धीरे शुरू होती है लेकिन धीरे धीरे कहानी build up हो जाती है. इस फिल्म में दिखाया गया कैसे सैम मानिक शॉ का प्रमोशन होते जाता है और किस तरह से वह जंग जीतते जाते हैं और किस तरह से उनकी strategies रहती है. वह हमें इसमें दिखाया गया है.

Sam Bahadur Review: विक्की कौशल के जोशीले प्रदर्शन से प्रेरित एक्टिंग

Sam बहादुर में विक्की कौशल के एक्टिंग की बात करे विक्की कौशल का परफॉरमेंस हम जितनी भी बार हम देखते है हर फिल्म में उससे बेहतर और बेहतर और बेहतर होते जा रहे हैं. तो विकी की एक्टिंग को इस फिल्म में १०० में से १०० नंबर मिलने चाहिए विक्की को सैम बहादुर फिल्म के ट्रेलर में ही देख कर लग गया था विक्की क्या कमाल करने वाला है. विक्की बे पूरी film को अपने कंधों पर उठाया है यह फिल्म उनकी एक और मास्टर पीस है यह संजू के बाद जिस तरीके से वो रोल में घुसे है ना, यार वो डेडिकेशन बहुत कम एक्टर के पास है|

Sam Bahadur Review: निर्देशन में मेघना गुलज़ार नाम ही काफी है

मेघना गुलजार इस फिल्म की डायरेक्टर है. जिस तरह से उनहोने फिल्म का दिर्देशन किया है एक शब्द में यह कह सकते है मेघना नाम ही काफी है मेघना गुलज़ार का डायरेक्शन इस बार हॉलीवुड वॉर फिल्मो की टॉप हैं Catherine Zeta-Jones के जैसा देखने को मिल जायेगा

रिव्यु की बात करें तो फिल्म को काफी अच्छे और सकारात्मक रिव्यु मिले है तो आइये जानते है की दर्शको ने किस तरह के रिव्यु दिए इस फिल्म को-

Sam Bahadur Review
Sam Bahadur Review
https://twitter.com/CircuitBha13864/status/1730462076672385116
Sam Bahadur Review

फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने भी उन्हें दी गई भूमिकाओं को अनुशासित तरीके से निभाया है। इंद्र जी का व्यक्तित्व इतना बड़ा है, उसे धारण करना एक बड़ा दबाव रहा होगा। मैं समझ सकता हूं कि फातिमा पर क्या गुजरी होगी? लेकिन उसने अच्छा किया.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here