- Advertisement -spot_img
Homeएंटरटेनमेंटकौन है मिस यूनिवर्स में भाग लेने वाली ये प्लस साइज मॉडल...

कौन है मिस यूनिवर्स में भाग लेने वाली ये प्लस साइज मॉडल Jane Deepika Garrett? सोशल मीडिया पर हुई वायरल

- Advertisement -spot_img

आजकल हर तरफ Miss Universe 2023 के विजेता निकारागुआ की Sheynnis Palacios की चर्चा हो रही है लेकिन एक प्रतिभागी और है जिनकी चर्चा बहुत ज्यादा हो रही है इनका चर्चा में होने का मुख्य कारण है उनका प्लस साइज मॉडल होना| इनका नाम है Jane Deepika Garrett जिन्होंने अल सल्वाडोर में हुए मिस यूनिवर्स 2023 की परियोगिता में भाग लिया और प्रिलिमानरी राउंड में दीपिका गेरेट को ऑडियंस ने खूब पसंद किया|

आइये जानते है की जेन दीपिका गेरेट (Jane Dipika Garrett) आखिर है कौन? जेन दीपिका गेरेट मिस यूनिवर्स 2023 में अपने देश नेपाल को रिप्रेजेंट कर रही हैं. वो एक बार मिस नेपाल रह चुकी हैं. इस मिस यूनिवर्स 2023 के कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाली जेन पहली प्लस साइज मॉडल हैं|

इस प्रसिद्ध प्रतियोगिता में भाग लेने वाली Jane Deepika Garrett पहली प्लस-साइज़ मॉडल के रूप में उनकी अभूतपूर्व भागीदारी सौंदर्य मानकों को नया आकार दे रही है और समावेशिता को बढ़ावा दे रही है। मंच पर उनके आत्मविश्वास और स्टाइल ने दर्शकों से अपार समर्थन और तालियां बटोरीं।

नेपाल का प्रतिनिधित्व करते हुए, काठमांडू की 22 वर्षीय मॉडल, नर्स और बिजनेस डेवलपर जेन की यात्रा प्रेरणादायक है। मिस नेपाल बनने के लिए 20 से अधिक मॉडलों को हराकर, उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य और शरीर की सकारात्मकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने आकर्षण और प्रतिबद्धता से जजों का दिल जीत लिया।

अमेरिका में अपनी जड़ों से लेकर काठमांडू में नर्सिंग की पढ़ाई तक Jane Deepika Garrett की यात्रा, उनके विविध अनुभवों को दर्शाती है। अपने मॉडलिंग करियर के साथ-साथ महिलाओं के हार्मोनल और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने के प्रति उनका समर्पण, बदलाव लाने के उनके बहुमुखी दृष्टिकोण का उदाहरण है।

अपनी बड़ी जीत के बाद अपने वजन पर बड़ी बात कही थी., “एक कर्वी औरत जो दूसरों के बहुत से ब्यूटी स्टैन्डर्ड में फिट नहीं होती, उसके रूप में मैं आज दूसरी कर्वी महिलाओं को रिप्रेजेंट कर रही हूं.वो औरतें जो बढ़े वजन और हॉर्मोनल इश्यू जैसी चीजों को झेलती हैं. मैं मानती हूं कि खूबसूरती का कोई एक पैमाना नहीं है, बल्कि हर औरत अपने आप में खूबसूरत होती है|

All फोटो सोर्स: जेन दीपिका गेरेट Insta Page instagram.com/jadedipika_/

सोशल मीडिया जेन के लिए समर्थन और प्रशंसा से भरा हुआ है, और प्रतियोगिता में उनकी उपस्थिति चुनौतीपूर्ण सौंदर्य मानदंडों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here