5.3 C
Munich
Tuesday, February 4, 2025

Obstructing the field: बांग्लादेशी खिलाड़ी अजीब तरह से हुआ आउट 72 साल में ऐसा दूसरी बार हुआ

Must read

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है मीरपुर के शेर ये बांग्ला स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बहुत ही अजीब वाकया देखने को मिला| इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया

मुकाबले के पहले ही दिन मुशफिकुर रहीम को Obstructing the field के नियम से आउट करार दिया गया ये पूरा वाकया तब मैदान के बीच में घटा जब बांग्लादेश 104 के स्क्रोरे पर 4 wicket खो चूका था|

4वा ओवर काइल जेमिसन करने आये और स्ट्राइक पर थे मुस्फिकुर रहीम, काइल ने जेमिसन को गेंद फेंकी तो मुस्फिकुर रहीम ने बाल को डिफेन्स किया बाल उछाल कर स्टंप की और जा रही थी तभी मुशफिकुर ने बॉल को हाल से रोक कर दूर धकेल दिया|

Obstructing the field

बस इसी पर न्यूजीलैंड के खिलाड़िओ ने मैं पर खड़े अम्पायर से आउट के लिए काल किया और अम्पायर ने समीछा के लिए तीसरे अम्पायर का रुख किया कई बार रिप्ले देखने के बाद अम्पायर ने मुस्फिकुर को आवर करार दिया इस तरह एक ऐसा रिकॉर्ड मुस्फिकुर के नाम बन गया जिसे कोई खिलाडी अपने नाम नहीं करना चाहेगा|

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1732304521584636050?t=kYLaO9uHq0sDZ4EwqWheiQ&s=08

क्रिकेट के इतिहास में obstructing the field आवर होने वाले पहले खिलाडी नहीं है इससे पहले इंग्लैंड के खिलाडी Len Hutton को साउथ अफ्रीका के खिलाफ १९५१ में obstructing the field आउट दिया गया था|

2017 के पहले इस तरह से आउट होने वाले खिलाड़ी को आउट Hand the ball कहा जाता था But ICC ने इस नियम को 2017 में बदल कर obstructing the field नियम में शामिल कर दिया

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article