-1.4 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

Sam Bahadur Advance Booking Report: क्या Animal के तूफान के आगे टिक पाएगी सैम बहादुर? जानें रिपोर्ट

Must read

बॉलीवुड स्टार विक्की कौसल की फिल्म सैम बहादुर 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हो रही है। विकी की इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ से मुकाबला करना पड़ा पड़ेगा । हालाँकि, विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ का भी ट्रेलर रिलीज होने के बाद ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला| विक्की कौसल की दमदार एक्टिंग ने फिल्म में असली Sam Manekshaw को फिल्म में परदे पर उतार दिया है|

Sam Bahadur Advance Booking Report

विकी कौशल बॉलीवुड इंडस्ट्री के Versatile हीरो माने जाते हैं. Army officer के रूप में विकी कौशल ने उरी फिल्म के जरिये एक्टिंग में अपने talent को साबित किया है. एक बार फिर fans सुने आर्मी अफसर के किरदार में देखेंगे विक्की की फिल्म सैम बहादुर December के पहले दिन release हो रही है. जिसकी advance booking दो दिन पहले शुरू हो चुकी है.

जहां एनिमल ने Animal Advance Booking करोड़ों में कमाई की है वहीं सैम बहादुर ने भी एक रफ़्तार के साथ आगे बढ़ रही है. तो चलिए जानते हैं कि रणवीर की Film के मुकाबले विक्की कौशल की film advance booking में कहां तक पहुंच पाई है?

Sam Bahadur advance booking report Day 1

LanguageFormatGrossTickets SoldATPShows
Hindi2D6,879,43220,1772522,001
All India6,879,43220,1772,001
Sam Bahadur Advance Booking Report

Sam Bahadur advance booking report Day 1 की बात करें तो movie के लगभग 68 लाख रूपये के ticket बिक गए हैं. Sam बहादुर ने अब तक करीब 68 से 69 लाख की कमाई कर ली है. तो वहीं advance booking collection में Sam बहादुर, रणवीर कपूर स्टारर फिल्म Animal से काफी पीछे चल रही है|

कैसी लगी विक्की कौशल की एक्टिंग?

विक्की कौशल की फिल्म में एक्टिंग की बात करे तो ये ऐसा लगता है की ये बंदा सौ दो सौ एक्टर का टैलेंटअपने अंदर रखता है. इनको लेकर बाकी लोग सीखेंगे कैसे किसी रियल लाइफ हीरो को ज़िंदा किया जाता है screen पर| क्योंकि सैम मानिकशॉ जिनके ऊपर ये film बनाई जा रही है उनकी ज़िंदगी cinema के imagination से भी ज़्यादा interest है.

क्या एनिमल के तूफान के आगे टिक पाएगी सैम बहादुर?

यह एक ऐसा सवाल है जो हर किसी के मन में है सैम बहादुर versus animal वाले clash में विकी कौशल की film कितनी टिक पाएगी| हम आपको यहाँ बता दे की Uri का सिर्फ पच्चीस करोड़ का budget था film का और final कमाई साढ़े तीन सौ करोड़ के आस पास पहुंच गई थी. ठीक वैसे ही बहुत Sam बहादुर भी कछुए वाली film है. यह खरगोश बन के तीस चालीस करोड़ एक दिन सायद नहीं कमा पायेगी लेकिन पाँच दस करते करते सौ दो सौ करोड़ तक पहुंच सकती है

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article