Home ऑटोमोबाइल TVS की 2024 Apache 160 4V लॉन्च अब 160 CC बाइक सेगमेंट...

TVS की 2024 Apache 160 4V लॉन्च अब 160 CC बाइक सेगमेंट में सबका पत्ता करेगी साफ

0
Apache 160 4V

TVS की 2024 Apache 160 4V ,मॉडल जो अब हमारे भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है और इस बाइक में आपको बहुत सारे अपडेट देखने को मिलेंगे। बाइक में काफी बदलाव किए गए हैं। बाइक की कीमत में भी थोड़ी बढ़ोतरी की गई है. दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको Apache RTR 160 4V के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं। अगर आपको इस बाइक की पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे इस पेज बने रहे और जानकारों को पूरा पढ़े

Dual channel ABS support

अब यह बाइक पल्सर सीरीज को कड़ी टक्कर देने वाली है क्योंकि Bajaj Pulsar N160 में आप डुअल चैनल एबीएस मिलता है और Apache 160 में आपको डुअल चैनल एबीएस का सपोर्ट नहीं मिलता था । अब आखिरकार कंपनी ने Apache 160 4V में भी डुअल चैनल एबीएस भी दे दिया है तो इस बाइक में आपको काफी अच्छी ब्रेकिंग परफॉर्मेंस मिलेगी।

Voice Assist Features

और तो और दोस्तों Apache 160 4V बाइक में बहुत सारे अपडेट हुए हैं जैसे Riding Modes कंपनी आपको बाइक में दे रही है इसमें आपको voice assist का फीचर भी मिलता है और कंपनी ने एक नया रंग विकल्प भी लॉन्च किया है, जो यह बाइक अब मैट ब्लू रंग में भी उपलब्ध है

TVS की 2024 Apache 160 4V में क्या है नया

इसमें आपको जो भी स्मार्ट एक्स कनेक्टर फीचर मिलने वाला है, आप इस Apache 160 4V बाइक में ब्लूटूथ कनेक्ट कर सकते हैं। कंपनी ने इस बाइक की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी कर दी है। फिलहाल कंपनी ने इस बाइक को 1 लाख 35 एक्स रूम प्राइस पर लॉन्च किया है, इसलिए इसकी ऑन रोड कीमत 168000 के आसपास होगी|

कंपनी ने इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें आपको पुराना ही मिल रहा है जो कि BS6 फेज़ 2 इंजन है, OVD 2 सेंसर और E 20 कैपिटल इंजन दिया गया है जिसमें आप 20 प्रतिशत इथेनॉल के साथ भी पेट्रोल भर सकते हैं।

इस बाइक का माइलेज आपको 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिल सकता है तो अगर आप बाइक में बहुत अच्छी ब्रेकिंग परफॉर्मेंस चाहते हैं और 160 CC सेगमेंट में नई बाइक खरीदना चाहते हैं TVS की 2024 Apache 160 4V को खरीदने का मन बना सकते है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version