- Advertisement -spot_img
HomeएंटरटेनमेंटKGF रॉकिंग स्टार Yash की फिल्म Yash 19 'Toxic' का टीजर हुआ...

KGF रॉकिंग स्टार Yash की फिल्म Yash 19 ‘Toxic’ का टीजर हुआ रीलीज़ Yash | Sai Pallavi

- Advertisement -spot_img

आखिरकार रॉकिंग स्टार यश की आने वाली फिल्म या यूं कहें कि YASH19 के टाइटल की घोषणा हो गई है, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के उभरते निर्देशक जीतू मोहनदास के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म का टाइटल Toxic: A Fairy Tale For Grown-ups. रखा गया है.

Yash 19: Toxic Title Announcement

दोस्तों जैसा अंदाजा लगाया जा रहा था की टाइटल अनोउसमेंट वीडियो के अंदर यश का लुक पूरी तरह से नहीं दिखाया जायेगा वैसा ही हुआ है लेकिन यश आपको भरपूर एंटरटेनमेंट देने के लिए फिर से तैयार है. Yash 19: Toxic Title Announcement वीडियो के अंदर हमें कुछ ताश के पत्ते जो है जलते हुए नज़र आते हैं जिन पर एक जोकर बना हुआ है और उसी उसी समय ध्यान से देखने से पता चलता है उन पत्तों पर जो है टिकट यहां पर जो है लिखा हुआ हमें नज़र आता है यश का पूरा look तो भले ही हमें देखने को नहीं मिला है

Yash 19 ‘Toxic

लकिन यश के लुक को लेकर एक अंदाज़ा मिल जाता है कि यश बहुत ही solid नज़र आ आ रहे है कोट और हेड कैप के साथ फिर से यश यहां पर इस look में एक भारी भरकम गन को पकड़े खड़े हमें नज़र आ रहे है

कब रिलीज होगी Toxic

इस वीडियो की सबसे दिलचस्प बात ये थी कि यहां टाइटल अनाउंसमेंट के साथ-साथ रिलीज डेट भी सामने आ गयी है Yash19 TOXIC 10 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है.

तो साफ है कि उन्होंने पोस्ट प्रोडक्शन में काफी मेहनत की है और यही कारण है कि वे इस फिल्म की शूटिंग को बिना किसी रुकावट के कम से कम समय में पूरा करने की कोशिश करेंगे, बाकी खबर सामने आ रही है कि इसमें तीन एक्ट्रेस हमें नजर आने वाली हैं, जिनमें से एक का नाम साई पल्लवी है जिसकी पुष्टि हो चुकी है और बाकी दो कौन होंगी इस वक्त की जानकारी है.

Yash19 Title Reveal – Toxic Teaser Reaction

वैसे कुल मिलाकर Yash19 TOXIC Title काफी अच्छा है, काफी अलग है, साथ ही आकर्षक शीर्षक है सूत्रों का कहना है कि ‘टॉक्सिक’ ड्रग माफिया के आसपास काम करती है । इस फिल्म ‘केजीएफ’ की तरह कम से कम पांच भाषाओं – कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और हिंदी में बनाई जाएगी।

केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। अब ये देखना दिलचस्प हो की क्या यश अपने KGF स्टारडम को इस फिल्म में भी बरक़रार रख पाएंगे या नहीं|

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here